रेलवे माल अनलोडिंग में 8.7% की वृद्धि, दिसंबर माह में 1,287 रेकों की हैंडलिंग

रेलवे माल अनलोडिंग में 8.7% की वृद्धि, दिसंबर माह में 1,287 रेकों की हैंडलिंग

By RAJKISHOR K | January 7, 2026 6:22 PM

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में दिसंबर माह में माल परिवहन की सेवाओं में अपनी मज़बूत कार्यक्षमता का प्रदर्शन बरकरार रखते हुए अनलोडिंग में बेहतर वृद्धि की है. इस महीने के दौरान, पूरे ज़ोन में मालगाड़ियों के 1,287 रेक अनलोड किए गए. यह आंकड़ा दिसंबर, 2024 में अनलोड की गयी 1,184 माल रेकों की तुलना में 8.7% अधिक है. पूरे महीने में एनएफआर के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, अनाज, खाद, सीमेंट, कोयला, सब्जियां, ऑटोमोबाइल, टैंकर और दूसरे सामानों सहित ज़रूरी और अति आवश्यक सामग्रियों की एक बड़ी श्रृंखला का सुचारू और निर्बाध परिवहन सुनिश्चित किया है. इन खेपों को इस रेलवे के क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेडों में कुशलता पूर्वक हैंडलिंग किया गया. जिससे समय पर आपूर्ति और संचालन की विश्वसनीयता सुनिश्चित हुई. इस दौरान माल परिवहन का एक बड़ा हिस्सा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्राधिकार में कटिहार रेल मंडल के पश्चिम बंगाल में 225 रेक और बिहार में 187 रेक अनलोड हुए. जिसमें जरूरी और अति आवश्यक दोनों प्रकार के सामग्री शामिल थे. असम में 689 रेक अनलोड किए गये. जिनमें से 351 रेक आवश्यक सामग्रियों से लदे थे. यह जन वितरण प्रणाली और रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में रेलवे की अहम भूमिका को दर्शाता है. इसी अवधि के दौरान पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में 186 रेक की सफलता पूर्वक आपूर्ति की है. लोगों की दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ज़रूरी सामानों का निरंतर आवागमन काफी ज़रूरी है. दूसरी ओर, औद्योगिकी और दूसरे सामानों का परिवहन पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को सहयोग करने और मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. ये उपलब्धियां पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ऑपरेशनल एक्सीलेंस, विश्वसनीयता और कुशल फ्रेट ऑपरेशंस के ज़रिए पूर्वोत्तर और आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उसकी अहम भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है