कटिहार से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
कटिहार से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
कटिहार त्योहारी सीजन में ट्रेन में होने वाले अतिरिक्त भीड़ को लेकर कटिहार रेलमंडल कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालिता ने दी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ में दो ट्रेनों में होने वाली भीड़ को लेकर पूजा स्पेशल ट्रेन कटिहार से अमृतसर के लिए चलेगी. ट्रेन नंबर 05736 कटिहार से अमृतसर के लिए प्रत्येक बुधवार 21:00 कटिहार से रवाना होगी जो शुक्रवार को 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. 17 सितंबर से 5 नवंबर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन कटिहार से अमृतसर के लिए सात ट्रिप लगायेगी. जबकि ट्रेन नंबर 057 35 अमृतसर से कटिहार के लिए प्रत्येक शुक्रवार अमृतसर से 13:25 बजे खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी. 19 सितंबर से 7 नवंबर तक चलेगी यह ट्रेन साथ ट्रिप लगायेगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि 1681 किलोमीटर के सफर में 34 घंटा 20 मिनट लगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
