राहुल गांधी का ””मतदाता अधिकार यात्रा को मद्देनज़र नगर कमेटी की जनसंपर्क अभियान
राहुल गांधी का ''मतदाता अधिकार यात्रा को मद्देनज़र नगर कमेटी की जनसंपर्क अभियान
कटिहार. वोटर अधिकार यात्रा”” के दौरान आगामी 23 अगस्त को लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी कटिहार पहुंच रहे है. उनके इस यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के मुद्दे पर नगर कांग्रेस कमेटी ने नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पुतुल सिंह के अगुवाई में नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क चलाया जा रहा है. नगर अध्यक्ष (अ) पुतुल सिंह ने बताया कि इस जनसंपर्क कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी संजय कुमार सिंह कर रहे है. मुख्य रूप से शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर नगर कांग्रेस कमेटी जनता से मिलकर उन्हें इस मतदाता अधिकार यात्रा के बारे में जागरूक कर रहे है एवं इस यात्रा को ऐतिहासिक सफल बनाने की योजना भी बना रहे है. इस जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अल्तमश दीवान, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट हसन, जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला महासचिव राम प्रसाद कुशवाहा, वार्ड पार्षद साबिर, चंद्रभूषण सिंह, श्रुतिकांत कश्यप, मीर कासिम एवं अन्य कार्यकर्ता यात्रा की सफलता को लेकर जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
