निर्धारित तिथि तक मतदाता कागजात उपलब्ध करायें: भरत
निर्धारित तिथि तक मतदाता कागजात उपलब्ध करायें: भरत
– निर्वाचन आयोग के नियुक्त प्रेक्षक ने की समीक्षा कटिहार अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का गहन पुनरीक्षण में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने एनआईसी सभाकक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव एवं उनके प्रतिनिधि के साथ बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. सभी सदस्यों को निर्वाचक सूची से संबंधित आंकड़ों से अवगत कराते हुए कहा, 01-08-2025 को प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में 2044809 निर्वाचकों को सम्मिलित किया है. 28-08-2025 तक सभी सातों विधानसभा में कुल 10155 निर्वाचकों से कागजात, दस्तावेज, वर्ष 2003 के निर्वाचक सूची प्राप्त नहीं हुआ है. राजनैतिक दलों से अपील की अवशेष निर्वाचक जिनका सत्यापन वर्त्तमान तक नहीं हुआ है. उनका सत्यापन के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराया जाय. कहा, प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची के आधार पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 02 अगस्त से एक सितंबर तक है. अब मात्र चार दिन शेष बचे हुए है. इस अवधि में आप सबों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अर्हता प्राप्त आम जनों का निर्वाचक सूची में नाम पंजीकरण के लिए प्रपत्र संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ को ऑफलाईन प्रपत्र एवं ऑनलाईन आवेदन जमा कराया जाय. विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने बताया कि वर्त्तमान में कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत नाम पंजीकरण के लिए प्रपत्र छह 31626, निर्वाचक सूची से विलोपन के लिए प्रपत्र सात 17241 एवं संशोधन के लिए प्रपत्र आठ 21779 प्रपत्र प्राप्त हुए है. प्राप्त सभी दावा- आपत्तियों को नियमानुसार संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से निप्पादन की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्राप्त दावा-आपत्ति के विरूद्ध प्रपत्र नौ, 10, 11, 11ए एवं 11 बी को सूचना पट्ट व जिला के वेबसाईड पर प्रकाशित किया जाता है. जिसका आप सभी अवलोकन कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
