मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को निकली शोभायात्रा

मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को निकली शोभायात्रा

By RAJKISHOR K | September 28, 2025 7:06 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण से सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी ने विधायक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां दुर्गा की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए गाजे बाजे के साथ के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अध्यक्ष सनोज कुमार यादव, सचिव प्रवीण कुमार रजक, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार रजक सहित दर्जनों सदस्यों ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्राणपुर के प्रांगण से संगमरमर के मां दुर्गा, मां सरस्वती, माता लक्ष्मी, गणेश भगवान, श्री कार्तिकेय की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए विधायक निशा सिंह, प्रखंड प्रमुख अमित साह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष लड्डू सिंह की उपस्थिति में पंचायत के सभी गांव का भ्रमण कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. प्राणपुर गांव के सैकड़ों युवा व श्रद्धालु महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है