खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में रूहानी माहौल की तैयारी

खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में रूहानी माहौल की तैयारी

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:42 PM

– 22 नवंबर को मुख्य आयोजन, 23 नवम्बर तक चलेगी व्यवस्थाओं की निगरानी बारसोई बारसोई प्रखंड स्थित प्रख्यात खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में इस वर्ष बड़े ही अदब, अकीदत और रूहानी एहसास के साथ 114वां उर्स शरीफ आयोजित किया जा रहा है. मुख्य उर्स का आयोजन 22 नवंबर को होगा. तैयारी एवं विधि-व्यवस्था 21 नवम्बर से लेकर 23 नवम्बर तक निरंतर जारी रहेगी. खानकाह परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सफाई, चादरपोशी, रोशनी, जायरीन के लिए बैठने एवं ठहरने की व्यवस्था और दरगाह के आसपास सुरक्षा प्रबंधन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. तीनों दिनों में दूर-दराज़ से आने वाले जायरीन के लिए पेयजल, मेडिकल सहायता और ट्रैफिक नियंत्रण जैसी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ की मोहतरमा व सूरजापुरी जन क्रांति मोर्चा बिहार की संयोजक ख्वाजा शाहिद ने बताया कि उर्स शरीफ, खानकाह की सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरा का प्रतीक है. इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मद्देनज़र प्रशासन से सुरक्षा व विधि व्यवस्था में सहयोग की मांग की गई है. उर्स के सभी कार्यक्रम शांति, सद्भाव और मोहब्बत के पैगाम के साथ संपन्न कराये जायेंगे. स्थानीय लोगों, खानकाह कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से उर्स शरीफ को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खानकाह का वातावरण इन दिनों पूरी तरह रूहानी रंग में रंगा हुआ है. लोगों में उर्स शरीफ के इंतजार की घड़ी करीब आ चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है