आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन दिवसीय गुरुपर्व पर निकाली गयी प्रभात फेरी
आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन दिवसीय गुरुपर्व पर निकाली गयी प्रभात फेरी
बरारी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक धरती बरारी के काढ़ागोला स्टेशन के सामने स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार में आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 421वें प्रथम प्रकाशोत्सव पर 22 से 24 अगस्त तक तीन दिवसीय गुरुपर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है. तीन दिवसीय गुरुपर्व से पूर्व अमृत वेले स्त्री सत्संग सभा द्वारा क्षेत्र की संगतों के बीच प्रभात फेरी निकाली जा रही है. शबद गायन करती संगतों को प्रतिदिन मोहल्लों में ले जाया जा रहा है. मंगलवार को नगर पंचायत वार्ड नौ की पार्षद राधिका देवी, प्रतिनिधि अजय भारती, सेवानिवृत्त शिक्षक संजीव कुमार बबलू, प्रो विनोद प्रसाद यादव, सविता रानी, विनोद भारती, उदय सिंह, अरुण शर्मा, अरविंद चौधरी आदि ने गायत्री नगर गंगा दार्जिलिंग रोड में प्रभात फेरी का स्वागत किया और कॉफी, बिस्कुट व पेयजल की सेवा की. जिसमें देश भर से प्रतिभावान एवं ज्ञानी विद्वान आ रहे हैं. 23 अगस्त को विशाल नगर कीर्तन (शोमायात्रा) निकाली जायेगी. क्षेत्र की संगत इसे सफल बनाने में सहयोग कर रही है. प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है. इसका समापन 22 अगस्त को सुबह नौ बजे होगा. प्रबंधकों ने ब्लॉक क्षेत्र के सभी लोगों एवं सत्संग प्रेमियों से गुरुपर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
