नितिन नवीन को भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर जताया हर्ष

नितिन नवीन को भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर जताया हर्ष

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 8:41 PM

कटिहार स्थानीय सार्वजनिक चित्रगुप्त मंदिर, हाईस्कूल पाड़ा, न्यू मार्केट, कटिहार में भाजपा बिहार के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कटिहार जिले में कायस्थ समाज के लोगों में हर्ष व गर्व का माहौल है. इस अवसर पर जिले के विभिन्न इलाकों में कायस्थ परिवारों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इज़हार किया. एक-दूसरे को बधाइयां दी. कायस्थ समाज के लोगों ने कहा कि नितिन नवीन का यह दायित्व केवल पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और बिहार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन ने अपने राजनीतिक जीवन में संगठनात्मक क्षमता, अनुशासन और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया है. जिसके कारण उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कटिहार के कायस्थ बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा संगठन व अधिक मजबूत होगा तथा बिहार को राष्ट्रीय राजनीति में और सशक्त पहचान मिलेगी. समाज के लोगों ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह नियुक्ति मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है. इस अवसर पर कई कायस्थ परिवारों ने सामूहिक रूप से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नितिन नवीन के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की. कहा कि उनका नेतृत्व देशहित में मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर वार्ड कमिश्नर मनीष घोष, इंद्रजीत सिन्हा, आलोक वर्मा, मनोज कुमार, नीरज आनंद, विकास सिन्हा, सुप्रभात दास, आलोक मल्लिक, सोनू सिन्हा, जयंत मल्लिक, अक्षय सिन्हा, अतुल सिन्हा, सोनू, सूरज सिन्हा सहित सहित सैकड़ों कायस्थ परिवार लोग उपस्थित हुए. इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है