दो दिवसीय किसान मेला आज से, तैयारी पूरी
दो दिवसीय किसान मेला आज से, तैयारी पूरी
– 18 व 19 को कृषि यांत्रिकरण का होगा आयोजन कटिहार संयुक्त कृषि भवन कटिहार के मैदान में 16 व 17 दिसंबर को आत्मा योजना अंतर्गत किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि,आत्मा अध्यक्ष जिला पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से अपराह्न 12:05 बजे संयुक्त रूप से उद्घाटन किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेले में फल, फूल, सब्जी का प्रदर्शनी लगाया जाना है. इस मेले में सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे. मेले में प्रदर्शनी का प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जाना है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. जिले के सभी कृषकों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस किसान मेला सह प्रदर्शनी में भाग लेकर कृषि से संबंधी जानकारी और नये- नये तकनीक को सीखे, जिससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
