लूटी ई-रिक्शा पुलिस ने की बरामद, दो गिरफ्तार
लूटी ई-रिक्शा पुलिस ने की बरामद, दो गिरफ्तार
कटिहार मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ई रिक्शा लूट कांड का खुलासा करते हुए ई रिक्शा को बरामद कर दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि लगभग 10ः00 बजे, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भोड़ाबारी के समीप तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक व्यक्ति से ई रिक्शा एवं मोबाइल फोन लूट लिया. उक्त घटना के संबंध में पीड़ित ने ई रिक्शा लूट को लेकर थाना में आवेदन दिया. इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 266/25 (अंकित) दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में मुफस्सिल पलिस ने त्वरित कार्रवाई की. जिसका परिणाम रहा कि लूटी गयी ई रिक्शा एवं उसकी बैट्री पुलिस ने बरामद कर लिया. उक्त मामले में घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों पिंटू कुमार उर्फ पिंटू राणा पिता ललन कुमार , डुमरिया, थाना पोठिया, विक्की कुमार पिता मनोज साह, भोड़ाबारी थाना मुफ्फसिल दोनों जिला कटिहार को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
