पुलिस ने ग्वालियर से अपहृत बच्चे को किया बरामद

पुलिस ने ग्वालियर से अपहृत बच्चे को किया बरामद

By RAJKISHOR K | December 4, 2025 7:08 PM

कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना में दर्ज अपहरण के मामले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छापेमारी कर दो अपहृत नाबालिग को बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरदाही एक निजी विद्यालय से दो नाबालिग बच्चे लापता हो गये थे. जिस संदर्भ में बच्चों के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में बच्चों के अपहरण को लेकर कांड दर्ज कराया था. उक्त मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस ने वैज्ञानिक विधि से जांच शुरू की. इस दौरान दोनों बच्चों के मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने की सूचना मिली. तत्पश्चात मुफस्सिल पुलिस ग्वालियर गयी तथा बच्चों को बरामद कर कटिहार लेकर पहुंची. अपहृत दोनों बच्चों को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है