ऑटो से 320 लीटर देसी शराब पुलिस ने की बरामद
ऑटो से 320 लीटर देसी शराब पुलिस ने की बरामद
कटिहार आजमनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से कुल 320 लीटर देशी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मलिकपुर ब्रिज के पास एक ऑटो में अवैध देशी शराब की खेप लाई जा रही है. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एक संदिग्ध ऑटो को रोककर उसकी तलाशी ली गयी. इसी क्रम में चालक सह तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. तलाशी के दौरान ऑटो से 04 जूट के बोरों में रखे कुल 320 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इस बाबत आजमनगर थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
