सालमारी पुलिस ने शराब के तस्करों के विरुद्ध चलाया सर्च अभियान
सालमारी पुलिस ने शराब के तस्करों के विरुद्ध चलाया सर्च अभियान
बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेघड़ा के वार्ड सात मंजरिया गांव में अवैध शराब निर्माण का समाचार सोमवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आते हुए मंगलवार को सर्च अभियान चला कर अवैध शराब कारोबार पर नकेल कस कार्रवाई की गयी. इस में लगभग एक हजार लीटर से भी ज्यादा कच्ची शराब का सामग्री नष्ट किया गया. बंगाल निर्मित 22 पाउच विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. बारसोई डीएसपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में दल-बल के साथ पुलिस टीम ने अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक हजार लीटर से भी ज्यादा अर्ध निर्मित कच्ची शराब का नष्ट किया गया. पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से मंजरिया के ग्रामीणों ने विशेष कर महिलाओं ने सालमारी पुलिस के कार्य की सराहना की है. बताते चलें बिहार में बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, यहां शराब पीना-पिलाना और बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद इसके चोरी-चुपके ग्रामीण क्षेत्रों में शराब निर्माण किये जाने की सूचना मिली रही थी. सोमवार को पूर्व मुखिया अबू नसर के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की पुर्व में भी कई बार सर्च अभियान चलाया गया है, मंगलवार को गुप्त सूचना पर वृहद पैमाने पर सर्च अभियान चला कर उक्त कार्रवाई की गयी है. इस अभियान में ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा, भाडी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब नष्ट करने के साथ विदेशी शराब जप्त की गयी है, किसी की गिरफ्तारी नहीं है. कार्रवाई में थाना के एसआई रोहित कुमार, बृजमोहन यादव, अरविंद पासवान, अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी , चौकीदार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
