हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 7:24 PM

कटिहार कुरसेला थाना में दर्ज बालिका हत्या कांड में पुलिस ने कांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. कुरसेला थाना क्षेत्र में चार अगस्त को एक नाबालिग की हत्या चार आरोपितों ने कर दी थी. जिसे लेकर वादी लक्ष्मी देवी पति संजय राय उर्फ मुन्ना राय देवीपुर, थाना कुरसेला निवासी के आवेदन में कुरसेला थाना कांड संख्या-148/24 प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीकी सहयोग के आधार पर सतत छापामारी की कार्रवाई की गयी. छापेमारी के क्रम में इस घटना में शामिल अभियुक्त मुमताज अंसारी पिता मोईन अंसारी धुरंगण थाना खरिक जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है