आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस तत्पर, एसपी
आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस तत्पर, एसपी
– डंडखोरा थाना में जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं डंडखोरा राज्य मुख्यालय की दिशानिर्देश के आलोक में बुधवार को पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने डंडखोरा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान एसपी ने डंडखोरा थाना का निरीक्षण भी किया तथा विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन करते हुए थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश भी दिया. जनता दरबार में लोगों की समस्याओं सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय के दिशानिर्देश के आलोक में थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसलिए थाना स्तर पर ही जनता दरबार का आयोजन शुरू किया गया है. इसी कड़ी में वह आज थाना में लोगों की समस्याओं को सुने है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूर निर्देश दिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरस्वती पूजा, होली सहित कई त्यौहार है. शांतिपूर्ण, आपसी सद्भावना व भाईचारे के साथ सभी त्यौहार संपन्न हो. इसके लिए पुलिस लगातार सक्रिय है तथा हम लोगों से भी अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाएं. एक अन्य सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में एक विवादित जमीन का मामला आया है. थानाध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी के स्तर से शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी है. साथ ही उस जमीन पर धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है, जो छह महीने तक रहेगी. इस बीच उनकी कोशिश है कि इस मामले का स्थायी समाधान निकाला जाय. इसके लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संप्रदायिक व अन्य स्तर पर किसी भी सूरत में शांति भंग होने नहीं दी जायेगी. इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को किसी तरह की समस्या है तो वह थाना अध्यक्ष से मिले. साथ ही एसडीपीओ से मिले. अगर वहां भी समाधान नहीं होता है तो पुलिस मुख्यालय में उनसे आकर मिल सकते है. आमलोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार पुलिस तत्पर पर है. थाना में पुलिस बल की कमी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में 238 पुलिस बल की ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग समाप्त होते ही उसे अलग-अलग जगह पर पोस्टिंग की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी की कोई कमी नहीं है. अगर इस तरह की कहीं कोई कमी की बात होगी तो उसे पर संज्ञान लेकर काम किया जायेगा. मौके पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह, एसआई रामजी कुमार, सुमन कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार आदि कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
