खेल मैदान निर्माण कार्य का पीओ ने किया निरीक्षण

खेल मैदान निर्माण कार्य का पीओ ने किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | March 26, 2025 7:08 PM

हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत के गोविंदपुर चौक पर मनरेगा योजना के तहत बन रहे खेल मैदान का प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रमनीकांत सूरज ने निरीक्षण किया. कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से स-समय संपन्न कराने का निर्देश दिया. ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. खेल मैदान में बच्चों को खेलने के लिए बैडमिंटन, रनिंग ट्रेक, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खेलने का बेहतर इंतजाम होगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायत में खेल मैदान बनने से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखार आयेगा. निर्माण स्थल पर मौजूद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हसन रजा, समाजसेवी फुल कुमार चौहान, पंकज कुमार, उमाशंकर पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि खेल मैदान में उपयोग होने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो. स-समय निर्माण कार्य संपन्न हो, ताकि बच्चों को खेलने में सुविधा हो. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने बारीकी से निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर रोजगार सेवक मुल्तान सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है