फुलेश्वर बने एआईबीडीपी पेंशनर यूनियन के सचिव

फुलेश्वर बने एआईबीडीपी पेंशनर यूनियन के सचिव

By RAJKISHOR K | May 22, 2025 8:10 PM

कटिहार एआईबीडीपीए पेंशनर यूनियन कार्यालय कटिहार में एक कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को हुई. बैठक मुख्य रूप से सकिल सचिव पटना के एनके श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुई. जिला सचिव दिवगंत विनय कुमार सिंह के बाद से जिला सचिव का पद रिक्त चल रहा था. सर्वसम्मति से उपसचिव फूलेश्वर यादव को जिला सचिव मनोनीत करने को निर्णय लिया गया. साथ ही मंगल मुर्मू जिला सचिव के कार्य में मदद करने के लिए चयन किया गया. मंगल मुमू पूर्व से संघ के कैशियर के पद पर कार्यरत हैं. कार्यकारिणी की बैठक में हरिनारायण मोची, साधु शरण राम, महावीर प्रसाद चौहान, बासुदेव साह, संजय कुमार मालाकार, दिनेश कुमार, श्यामलाल दास, मंगल प्रसाद नायक, अशोक कुमार सिंह, दीनदयाल साह समेत अन्य सदस्यों ने नवमनोनीत जिला सचिव फूलेश्वर यादव को माला पहनाकर अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है