फलका गोलीबारी कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, कट्टा बरामद
फलका गोलीबारी कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, कट्टा बरामद
– प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने किया खुलासा, अन्य आरोपितों की तलाश जारी कोढ़ा फलका थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल फरार अभियुक्त को कटिहार पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 रंजन कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी, मुशहरी टोला में अभियुक्त गौरव कुमार झा ने अपने अन्य साथियों के साथ विनोद सिंह के मखाना फोड़ी वाले घर पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. विनोद सिंह की पुत्री मधु कुमारी को गोली लग गयी थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया था. घायल मधु कुमारी के फर्द बयान के आधार पर फलका थाना कांड संख्या 159/25, 10 नवंबर को बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में फलका थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए फरार अभियुक्त गौरव कुमार झा को कोढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कट्टा को बरामद कर जब्त किया है. कोढ़ा थाना कांड संख्या 302/25, दिनांक 17.12.2025 को आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला भी दर्ज किया है. एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गौरव कुमार झा का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध कोढ़ा व फलका थाना में कई गंभीर कांड दर्ज हैं. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है. घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
