संथाली आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति में रातभर झूमते रहे लोग, भीड़ से सड़कों पर लगा घंटों जाम
प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के डुमरिया में चैती दुर्गापूजा के अवसर पर मधैली संथाली टोला में संथाली भाषा में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.
डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के डुमरिया में चैती दुर्गापूजा के अवसर पर मधैली संथाली टोला में संथाली भाषा में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. गीत, नृत्य और संगीत आदि विधाओं का आनंद लेने दूर-दूर से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष जुटे थे. कार्यक्रम का प्रमुख शुभम कुमार, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, रायपुर मुखिया आलोक चौहान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कमल यादव, पूर्व मुखिया बिशुनदेव हांसदा, राजू मिस्त्री, पूर्व जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. कार्यक्रम को लेकर शाम से ही आदिवासी समाज के लोगों का समूह में आना शुरु हो गया था. कार्यक्रम का आनंद लेने आदिवासी समाज के लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल से भी पहुंचे थे. वाहनों एवं लोगों की जुटी भीड़ के कारण देर शाम से मध्य रात तक डुमरिया और मधेली गांव की सड़कों पर आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया था. आयोजन समिति के सदस्यों तथा मेले मे प्रतिनियुक्त पुलिस प्रशासन पुरजोर कोशिश के बाद भी भीड़ को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पा रहे थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, अपर थानाध्यक्ष अमलेंदु सिंह, एसआई शशिकुमार, अखिलेश्वर साह, रंजीत कुमार, पीएसआई राजीव रंजन सदलबल मेला पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. घंटों मशक्कत के बाद प्रशासन भीड़ को नियंत्रित कर आवागमन चालू करने में सफल हुए. सुबह शो खत्म होने के बाद भी एक बार जाम की स्थिति बनी. लेकिन जल्द हीं आवागमन व्यवस्थित हो गया कार्यक्रम के सफल संचालन में सिकंदर हेम्ब्रम, मतलू मूर्म, देवीलाल हांसदा, रमेश मुर्मू, बासकी मंडल, देवेश कुमार, मनोज ठाकुर, आशीष झा, बैजनाथ मंडल आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
