शहर के रानी घाट में भेड़िया के आतंक से लोगों में दहशत

शहर के रानी घाट में भेड़िया के आतंक से लोगों में दहशत

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 7:37 PM

– एक दर्जन लोगों सहित कई पशुओं को काटकर कर चुका है जख्मी – शाम होते ही भेड़िया के डर से लोग अपने घरों में हो जा रहे कैद कटिहर सहायक थाना क्षेत्र के रानी घाट वार्ड 40 में भेड़िया के आतंक से लोग दहशत में है. पिछले तीन दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों व पशुओं को भेड़िया ने अपना शिकार बनाया है. शुक्रवार की सुबह भी लगभग पांच बजे भेड़िया ने स्थानीय एक वृद्ध महिला बदामी देवी को अपना शिकार बनाया. बचाने के लिए उनकी बहू किरण देवी गयी तो उन्हें भी भेड़िया ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया. किरण देवी पर जब भेड़िया झपटा मारा तो हो हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग जुटे और भेड़िए को मार कर भगाया. पिछले तीन दिनों में भेड़िए ने लगभग एक दर्जन से ऊपर लोगों को काटकर घायल किया है. जबकि भेड़िया का शिकार हुई वृद्ध महिला बदामी देवी की हालत गंभीर है. इसके अलावा कई पशु भी भेड़िए का शिकार हुए हैं. रानी घाट बांध के आसपास के क्षेत्र में आलम यह बन गया है कि शाम पांच बजाते ही लोग अपने घरों में बंद हो जाते हैं. सुबह सात बजे के बाद ही घर से निकल रहे हैं. खूंखार भेड़िया रात और सुबह के समय लोगों को अकेले देखकर उन पर हमला कर रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग प्रशासन से इस खूंखार भेड़िया से छुटकारा दिलाने का मांग की है. भेड़िया के हमले का शिकार होकर घायल हुई महिला किरण देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे उनकी सास बदामी देवी घर से बाहर निकाल कर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान घर के समीप ही भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया. भेड़िया के हमले के बाद उनकी सास चिल्लाई तो वह दौड़ी वहां पहुंची तो देखा भेड़िया उनकी सास को काट रहा था. लाठी लेकर जब भेड़िया को उन्होंने मारा तो भेड़िया उनकी सास को छोड़कर उन पर ही झपट गया. इस दौरान भेड़िया ने उनके दोनों हाथ पर काट कर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने अन्य लोगों को आवाज देकर बुलाया. जब लोग वहां पहुंचे तब लाठी डंडों से मार कर उस भेड़िया को वहां से भगाया. किरण देवी ने बताया की अगर समय पर लोग नहीं पहुंचते तो भेड़िया उनकी सास और उन्हें मार ही डालता. भेड़िया के शिकार हुए युवक छोटू कुमार यादव ने बताया कि वह बुधवार रात की समय अपने घर जा रहा था. इसी दौरान भेड़िया ने उन पर हमला बोल दिया. भेड़िया ने उनके पैर काट लिया. किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा. उन्होंने बताया कि भेड़िया लोगों के साथ पालतू पशु को भी अपना शिकार बना रहा है. आसपास के कई गाय, भैंस और बकरी को भेड़िया ने अपना शिकार बनाया है. भेड़िया के आतंक को लेकर स्थानीय लोगों में विनोद कुमार साह, निकेश सिंह, मकसूदन, भोला कुमार, नीतीश कुमार महतो, अमोला देवी, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, रीता देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि भेड़िया के आतंक से वह लोग काफी परेशान है. शाम पांच बजते ही सभी लोग अपने घर में डूबक जाने को मजबूर है. भेड़िया किसी पर भी अकेले देखकर हमला कर देता है. भेड़िया के आतंक से बच्चों को शाम होते ही घर में बंद करना पड़ रहा है. भेड़िया ने अब तक कई लोगों को यहां शिकार बनाया है. इसके अलावा पालतू पशु को भी घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग प्रशासन से इस सख्त कदम उठाते हुए भेड़िया से छुटकारा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है