कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर राहत पा रहे लोग

कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर राहत पा रहे लोग

By RAJKISHOR K | January 3, 2026 7:27 PM

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पछुवा हवा के तेज बहाव के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह और रात के समय गलन ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. जिससे कुछ हद तक राहत मिल रही है. मौसम में आये इस बदलाव से खासकर बुजुर्गों, बच्चों और मजदूर तबके को अधिक परेशानी हो रही है. खेत-खलिहानों में काम करने वाले किसानों को भी ठंड के कारण कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. बाजारों में सुबह के समय आवाजाही कम देखी गयी. शाम ढलते ही अलाव के चारों ओर लोगों की भीड़ जुटने लगी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से ठंड में और बढ़ोतरी हुई है. अगामी दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है. हालांकि बीते कुछ दिनों में मौसम अपेक्षाकृत अनुकूल रहा था. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली थी. प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की मांग की जा रही है. ताकि जरूरतमंदों को ठंड से बचाव मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है