होली मिलन समारोह में एक दूसरे को लगाया रंग अबीर
होली मिलन समारोह में एक दूसरे को लगाया रंग अबीर
कटिहार शहर के पीएनटी चौक स्थित एक भवन में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से बड़े ही उत्साह उमंग के साथ बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संगठन के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार साह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया. उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी मतभेद सभी गिले सीकवे को भूलाकर इस त्यौहार को मनाने की परंपरा चली आ रही है. इसे कायम रखने की बात कही. इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिलीप गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित नारायण, चंद्रभूषण सिंह, मोहन गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा, सरवन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, राजेश भगत, शंकर लाल पोद्दार, विनय महतो, निखिल मंडल, अमित मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
