बारसोई थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बारसोई थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

By RAJKISHOR K | March 12, 2025 6:33 PM

बारसोई होली त्यौहार हर्षोल्लाह संपन्न कराने को लेकर बारसोई थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार कर रहे थे. अंचल पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेश, जनप्रतिनिधि व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. होली त्यौहार मनाने को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार दिए तथा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन की हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली के अवसर पर कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा अश्लील गाना बजाकर समाज में गलत संबाद फैलाया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी. अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में वरीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहने के कारण लोगों में नाराजगी देखी गयी. बैठक में मुख्य रूप से राजद के अब्दुल गनी, जदयू के मनोज कुमार साह, मामून रशीद, रोशन अग्रवाल, सुदीप साहा, महिला संगठन की सीमा उमेश यादव, भाकपा माले के यासीन, शिवकुमार यादव, सोनू यादव, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, फिरोज आलम उर्फ पप्पू, मुनीम चौधरी, राजेंद्र यादव, बापी पांडे आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है