पटना वोटर अधिकार यात्रा जन सभा में कार्यकर्ता होंगे शामिल
पटना वोटर अधिकार यात्रा जन सभा में कार्यकर्ता होंगे शामिल
फलका पटना गांधी मैदान में एक सितंबर क़ो वोटर अधिकार जनसभा क़ो लेकर महागठबंधन के विशाल जन सभा में फलका से सैकड़ों कार्यकर्ताओं क़ो शामिल कराने क़ो लेकर शनिवार क़ो गिरयामा कांग्रेस कार्यलय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की. पूर्व विधायक पूनम पासवान, प्रेम राय उपस्थित थे. पूर्व विधायक ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा कोढा आगमन पर कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से घूमते हुए 1 सितंबर को पटना में समापन होगा. 1 सितंबर को पटना में वोटर अधिकार यात्रा आयोजित है. कोढा विधानसभा क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. गिरियामा चौक के पास कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक पूनम पासवान ने किया. दुर्घटना में दिनेश त्रृषि एवं लालदेव ऋषि की पत्नी की मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों से भी मिलकर आर्थिक सहायता भी की. कार्यकारी जिला अध्यक्ष सौरभ, कुमार, इमरान काजमी, पवन कुमार मंडल, अमित मंडल, तबरेज राय, उप मुखिया सहीरूउद्दीन, वार्ड सदस्य असजद, मुन्ना मुस्ताक, रोशन कुमार, मिट्ठू कुमार, विकास कुमार, नवीन कुमार, जुबेर, अबुल महाजन उर्फ़ बबलू, गूड्डू, कुद्दुस, निजाम, सचिन गुप्ता, सुनीता देवी, नीलम देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
