थाना में चौकीदारों की परेड, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए अहम निर्देश
थाना में चौकीदारों की परेड, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए अहम निर्देश
कोढ़ा. कोढा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में सभी चौकीदारों की परेड कराया गया. इस दौरान कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने, नियमित गश्त बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखना चौकीदारों की अहम जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों से उनकी समस्याएं और चुनौतियां भी जानीं. चौकीदारों ने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली दिक्कतों को सामने रखा, जिनमें सुरक्षा उपकरणों की जरूरत, वेतन संबंधी मुद्दे और अन्य सुविधाओं की मांग की बात कहा. थाना अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए प्रयास किए जायेगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
