अच्छी बारिश से धान की फसल को फायदा
अच्छी बारिश से धान की फसल को फायदा
आजमनगर इस वर्ष लगातार हो रही बारिश से धान की फसल को काफी लाभ हुआ है. जिन किसानों ने धान की खेती की है, उन्हें अच्छे उत्पादन की उम्मीद है. क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जमीन में धान की खेती की गयी है, जो पिछले वर्ष से ज्यादा है. धान की फसल लहलहा रही है. अभी भी खेतों में पानी भरा है. फसल अच्छे से पक जायेगी. पिछले वर्ष बारिश कम होने से किसानों को फसल की सिंचाई खूब करनी पड़ी थी. दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि धान का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है. मंडी में दाम बढऩे चाहिए और समर्थन मूल्य भी बढ़ाया जाना चाहिए. पिछले वर्ष भी दाम नहीं बढ़ाए गए थे. किसानों में प्राकृतिक एवं बेहतर खेती के प्रति कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से बात चीत नहीं करते हैं. जहां किसानों को अहम जानकारी दिया जाय. सिर्फ कागजों में ही कृषि विभाग के अधिकारी दिखाई देते हैं धरातल पर झांकने तक नहीं आते. कृषि पदाधिकारी पवन कुमार से दूरभाष पर संपर्क साधा गया सम्पर्क नहीं होने पर उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
