ओवरलोडेड आम लदे पिकअप गढ्ढे में पलटा, चालक बाल-बाल बचा
ओवरलोडेड आम लदे पिकअप गढ्ढे में पलटा, चालक बाल-बाल बचा
प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुरसंडा गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पश्चिम बंगाल कि ओर से ओवरलोडिंग आम का पिकअप वैन ओवर टेक करने के चक्कर में गड्ढे में पलट गयी. जिससे चालक बाल- बाल बच गये. प्राणपुर थाना क्षेत्र कुरसंडा गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि दो पिकअप वैन आम को ओवरलोडिंग कर पश्चिम बंगाल कि ओर से कटिहार कि ओर तीव्र गति से भाग रहे थे. ओवर टेक के चक्कर में बीआर 11 जीई 6456 की पिकअप वैन गड्ढा में पलटी मार दी. इस खबर के मालूम होते ही प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेते हुए प्राणपुर थाना में जमाकर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल कि ओर से तेज रफ्तार से आ रहे दर्जनों पिकअप वैन को रोककर धीमी गति से चलाने के लिए अपील किया गया. इस मौके पर प्राणपुर पुलिस के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
