क्षेत्र का समग्र विकास व समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता: दुलाल
क्षेत्र का समग्र विकास व समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता: दुलाल
डंडखोरा स्थानीय थाना चौक के समीप जनप्रतिनिधि भवन में बुधवार को कदवा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी का नागरिक अभिनंदन समारोह में उनका सम्मान किया गया. डंडखोरा प्रखंड विकास मंच की ओर से आयोजित इस नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया पार्वती हेंब्रम ने किया. समारोह में डंडखोरा विकास मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार झा ने सभी का स्वागत किया. नागरिक अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए. नागरिक अभिनंदन समारोह से अभिभूत विधायक ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब वे हर महीने दो दिन डंडखोरा प्रखंड में उपस्थित रहेंगे और आम लोगों की समस्याओं को सीधे सुनेंग. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी और प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विधायक ने डंडखोरा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त कथित अनियमितताओं, धांधली को लेकर कहा कि ब्लॉक में भ्रष्टाचार, लेन-देन और दलाली की शिकायतें लगातार मिल रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रखंड कर्मियों एवं अंचलाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लाएं. अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है उन्होंने कहा कि ब्लॉक में सक्रिय दलालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख शुभम कुमार, जिला परिषद सदस्य मुकेश पोद्दार, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुबोध विश्वास, सच्चिदानंद मंडल, पैक्सध्यक्ष हीरा लाल साह, श्रवण सन्यासी, निर्मल विश्वास, प्रदीप पोद्दार, आलोक मंडल, नरेश मंडल, कुंदन महतो, परीक्षित आनंद, टंकनाथ झा ललन आदि में संबोधित किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रमेश मंडल टिंकू, समाजसेवी श्रवण सन्यासी, अनिल कुमार पंकज, भाजपा नेता हरिमोहन सिंह, मनीष कुमार मंडल, मनोज गुप्ता, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नरेश मंडल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक मंडल, दीपक गुप्ता, सरपंच दिनेश मंडल, जगदीश मंडल व संजीव मंडल, विद्यानंद साह, परीक्षित आनंद, प्रदीप पोद्दार, अरविंद सिंह, शिव शंकर रौनियार, दीपू विश्वास, विजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजू मिस्त्री, पैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, संतोष साह, संजय कुमार, संतोष गुप्ता, गणेश मंडल, चितरंजन भारती लड्डू, बबलू मरांडी, सूरज कुमार, मिथुन कुमार, राजकुमार निश्रा, संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
