बारसोई नपं कार्यालय में हुई साधारण बोर्ड की बैठक
बारसोई नपं कार्यालय में हुई साधारण बोर्ड की बैठक
बारसोई नगर पंचायत कार्यालय बारसोई में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद विमला देवी ने की. बैठक में उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह व सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे. बैठक का संचालन नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया. बैठक मे सर्व प्रथम दोनों नव निर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात वार्ड पार्षदों ने अपनी-अपनी समस्या रखी. निवारण के लिए नए योजना की स्वीकृति की मांग की गयी. बैठक में मुख्य पार्षद ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. नगर पंचायत के गलियों में रौशनी की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्रथमिकता नगर पंचायत की सौंदर्यीकरण कर लोगों की समस्या को दूर करना है. कहा कि साधारण बोर्ड कि बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपना-अपना प्रस्ताव दिया. आवश्यकता अनुसार नए योजना की भी स्वीकृति दी जायेगी. उपमुख्य पार्षद ने कहा कि हमारे क्षेत्र में रेल गुमटी से इंदिरा चौक होते हुए रजिस्ट्री ऑफिस तक सडक के दोनों तरफ फेवर ब्लॉक कार्य, रेलवे गुमटी से सद्भावना मैदान तक फेंसिंग लाइट, स्टेशन रोड काली मंदिर से चमरा गोदाम तक सडक के दोनों साइड मे फेंसिंग लाइट, बाजार के मुख्य सडक मे फैंसी लाइट लगाने का प्रस्ताव लिया गया. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि साधारण बोर्ड कि बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव दिए गए हैं. दुर्गापूजा से पहले नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. ताकि नगर क्षेत्र का निगरानी रखी जाए सकें. इस अवसर पर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, दीपक चंद्र दास, आशा कुमारी साहा, बेबी खातून आदि नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
