ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

By RAJKISHOR K | April 4, 2025 6:47 PM

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक कटिहार- मालदा रेलखंड पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही कटिहार जीआरपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की पहचान एवं घटना की वजह जानने में जुट गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष अलाउद्दीन खान ने बताया कि सुबह रन ओवर की सूचना प्राप्त हुई. उक्त जानकारी पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की पहचान में जुट गयी. पहचान अमर कुमार पासवान ड्राइवर टोला के रूप में हुई है. रेल पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक की परिजनों को देते हुए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विछिप्त था. घटना बाबत यूडी कांड दर्ज कर जीआरपी अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है