केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र की जांच की

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र की जांच की

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 7:15 PM

कटिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से छोटे सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की जांच व उपचार के लिए सभी सुविधाएं और लोगों को मिल रहे लाभ की केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच की. जिले के तीन और सरकारी अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाण पत्र जारी किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जिले के तीन अस्पतालों में शामिल सदर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र चौकी, फलका प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र बभानी, महेशपुर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बल्थी महेशपुर को राष्ट्रीय प्रमाण पत्र जारी किया गया है. तीनों अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर द्वारा संबंधित अस्पताल को प्रमाण पत्र जारी किया गया है. जारी रिपोर्ट में तीनों अस्पतालों के सभी सात प्रकार की चिकित्सकीय सहायता व उससे लोगों को मिल रहे लाभ पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पताल को अंक प्रमाण किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एनक्यूएएस प्रमाण पत्र में फलका प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र बभानी को 87.02 प्रतिशत अंक, सदर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र चौकी को कुल 85.19 प्रतिशत अंक और महेशपुर प्रखंड के महेशपुर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बल्थी को 81.95 प्रतिशत अंक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है