एनएफ रेलवे ने जून में अनलोडिंग में की निरंतर वृद्धि
एनएफ रेलवे ने जून में अनलोडिंग में की निरंतर वृद्धि
कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में माल अनलोडिंग कार्यों में निरंतर वृद्धि दर्ज कर रहा है. केवल जून माह में इस जोन ने मालगाड़ियों के 1,099 रेक अनलोडिंग किए, जो पिछले वर्ष उसी महीने 939 रेक की तुलना में 17% की वृद्धि की है. रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मालगाड़ियों के कुल 13,091 रेकों का सफलता पूर्वक संचालन किया है. जून माह के दौरान कटिहार रेल मंडल के क्षेत्राधिकार के अधीन पश्चिम बंगाल में रेलवे ने उक्त महीने के दौरान एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, अनाज, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, सब्जी, ऑटो, टैंक और अन्य सामग्रियों का परिवहन किया और इसे अपने क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेडों में अनलोड किया. जिसमें 198 माल रेक और बिहार में 160 माल रेक अनलोड किए गये. असम में मालगाड़ियों के कुल 627 रेक अनलोड किये गये. 315 आवश्यक सामग्रियों से लोड थे. आवश्यक वस्तुओं का परिवहन न केवल आमलोगों की जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बल्कि क्षेत्र की स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बरकरार रखने और बढ़ाने के लिए नियमित रूप से किया जा रहा है. सभी स्तरों पर निरंतर निगरानी के परिणामस्वरूप टर्नअराउंड समय में भी कमी आई है और अनलोडिंग दक्षता में वृद्धि हुई है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
