मुखिया संघ अध्यक्ष ने थामा एआईएमआईएम का दामन

मुखिया संघ अध्यक्ष ने थामा एआईएमआईएम का दामन

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 7:04 PM

आबादपुर मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन ने बुधवार को एआईएमआईएम का दामन थाम लिया. बिहार प्रदेश कार्यालय पटना में पहुंच कर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन की मौजूदगी में मुखिया संघ अध्यक्ष ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण ली. पिछले विधानसभा चुनाव में बलरामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से एआईएमआईएम ने अपना कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था.गुरुवार को मोअज्जम ने बताया कि क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत करना एवं अधिकाधिक संख्या में युवाओं को पार्टी से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता व सांसद असदुद्दीन ओवेसी की विचारधारा से वें काफी प्रभावित हैं. सांसद ओवेसी दलितों व अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है