मां शीतला व मां बिषहरी मंदिर का किया गया उद्घाटन

मां शीतला व मां बिषहरी मंदिर का किया गया उद्घाटन

By RAJKISHOR K | August 19, 2025 6:39 PM

कदवा. मोहम्मदपुर पंचायत में मां शीतला व मां विषहरी मंदिर का उद्घाटन जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय व पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य पारस कुमार राय ने फीता काटकर किया. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विषहरी माता की पूजा चल रहा है. इस अवसर पर मोहम्मदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी गणेश दास के घर के प्रांगण में नवनिर्मित माता शीतला, माता मनसा पत्थर की मूर्ति स्थापित की गयी. नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, कदवा प्रखंड के पूर्व प्रमुख पारस कुमार राय, तेघड़ा पंचायत की मुखिया विशाखा देवी, मनोज भारती, रंजना चौधरी, मोती लाल तांती सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर पांच दिवसीय यज्ञ का भी आयोजन किया गया है. मां विषहरी के गीत, भजन सुनने व देखने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पूरे पंचायत क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु कुमार दास, गुंजन दास, मुकुल दास, अरविंद दास, मिट्ठू दास, मुशाई दास, सुरेश प्रसाद मेहता, विनोद यादव, बबलू यादव, भगवान साह, मदन दास सहित अन्य ग्रामीण भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है