शोकाकुल परिवार से मिले विधायक, जताया शोक

शोकाकुल परिवार से मिले विधायक, जताया शोक

By RAJKISHOR K | June 30, 2025 7:24 PM

बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के धनगामा पंचायत की बिन्दाबाड़ी में दो सगी बहनों की बिजली करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही विधायक डॉ शकील अहमद खान सोमवार को शोकाकुल परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में साहस बढ़ाते हुए शोक-संवेदना व्यक्त की. पीडित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस दर्दनाक घटना की जितनी निंदा की जाय कम है. इस अवसर पर उन्होंने बिजली विभाग के उच्च पदाधिकारी से बात कर मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा की पीडित अत्यंत गरीब परिवार है. मेहनत मजदूरी कर के घर परिवार चलाता है. ऐसे में इस तरह की घटना से सब को झकझोर दिया है. पीडित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा की सरकारी प्रावधान के अनुसार शीघ्र मुआवजा मिले. पीडित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही. ज्ञात हो की इस घटना में दो सगी बहन की मौके पर मौत हो गयी थी. आधा दर्जन के करीब बिजली करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया है. सभी का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है