नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की

नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की

By RAJKISHOR K | July 3, 2025 6:50 PM

परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, खतरे से बाहर कटिहार घर में काम का अधिक बोझ पड़ने पर 14 वर्षीय नाबालिग ने पॉयजन खाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि समय रहते उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. सोनौली निवासी 14 वर्षीय साक्षी ने घर के काम में अधिक बोझ उन पर पड़ने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया. परिजनों ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. त्वरित उपचार के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. साक्षी के मामा ने बताया कि साक्षी कुल चार बहन है. बड़ी बहन बिहार पुलिस की तैयारी करती है. दूसरे नंबर पर साक्षी है. जबकि दो छोटी-छोटी बहन है. पिता बाहर रहते है. मां की तबीयत खराब होने के कारण घर का पूरा ज्यादातर काम साक्षी को ही करना पड़ता था. जिस कारण से वह हताश हो गयी और घर में रखे खेत में डालने वाला जहरीला केमिकल पी लिया. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें फौरन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है