मुहर्रम पर भ्रामक पोस्ट करने पर खैर नहीं होगी

मुहर्रम पर भ्रामक पोस्ट करने पर खैर नहीं होगी

By RAJKISHOR K | July 4, 2025 7:45 PM

बरारी बरारी थाना परिसर में सीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार के संयोजन में शांति समिति की बैठक हुई. मुहर्रम जुलुस निकालने को रूट चार्ट के साथ लाइसेंस लेना अनिवार्य है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नशे की हालत में कोई भी दिखा तो कार्रवाई होगी. किसी भी प्रकार का अश्लील वीडियो आदि डालने वालों पर सख्ती से निपटा जायेगा. क्षेत्र में आपसी सदभाव के साथ त्योहार मनायें. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, मुहर्रम कमेटी व सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिकों से त्योहार को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने में सहयोग की अपील की. बैठक में जिला पार्षद गुणसागर पासवान, राजद अध्यक्ष तनवीर आलम, मुखिया कौशल किशोर यादव, पूर्व उप प्रमुख अमरेन्द्र सिंह संजू, सरपंच प्रतिनिधि बकरूद्दीन अंसारी, राजा सिंह, सरपंच राजेश सिंह, एसआई यमुना प्रसाद, विजय कुमार, समिति सदस्य मिथिलेश यादव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है