सीएम के कटिहार आगमन को लेकर महापौर ने की बैठक

सीएम के कटिहार आगमन को लेकर महापौर ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:45 PM

– तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को विशेष निर्देश कटिहार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार आगमन होना तय है. नगर निगम क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. इसको लेकर नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 42 के जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. तैयारी को लेकर विशेष रूप से पदाधिकारी को दिशा निर्देश दी. मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी को लेकर कई तरह की सुझाव महापौर द्वारा दी गयी. बैठक में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान, वार्ड पार्षद यासमीन खातून, नगर आयुक्त संतोष कुमार, नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं वार्ड के गणमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है