मथुरापुर ने दासग्राम को दो विकेट से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

मथुरापुर ने दासग्राम को दो विकेट से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 6:58 PM

– रोमांचक मुकाबले में आख़िरी ओवर तक चला संघर्ष, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत तलवा स्थित ऐतिहासिक खेल मैदान में आरएनसीवाई क्रिकेट क्लब ग्वालटोली के तत्वावधान में आयोजित 16 टीमों के रन आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भव्य समारोह के बीच किया गया. टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मथुरापुर की टीम ने दासग्राम की टीम को दो विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथियों व जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दासग्राम की टीम 14 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरापुर की टीम ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए 11.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की, मुकाबले के अंतिम ओवर तक दर्शकों की धड़कनें तेज रही. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है तो केवल उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की. खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है. बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन भी सिखाता है. टूर्नामेंट आयोजन को सफल बनाने में कमेटी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद रहे. जिससे पूरे मैदान में खेल उत्सव का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है