दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, पति फरार
दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, पति फरार
फोटो. 7 शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन, 8 मृतिका का फाइल फोटो प्रतिनिधि, मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के अरमारा गांव में बीते बुधवार की रात दहेज न मिलने पर विवाहिता कोमल कुमारी की उसके पति और ससुरालवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पति फरार हो गया है. मृतिका के मायके पक्ष वाले ने बताया कि कोमल नगर थाना क्षेत्र के नया टोला डेहरिया की रहने वाली थी. उसका प्रेम संबंध अरमारा गांव के रवि चौधरी से था. वह घर छोड़कर भाग गई और बाद में शादी कर ली. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा लेकिन कुछ महीनों बाद ससुरालवालों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर कोमल को प्रताड़ित किया जाने लगा. जानकारी कोमल ने अपने माता-पिता को दी थी. इसके बाद गांव में जनप्रतिनिधियों के समक्ष पंचायत बुलाई गयी. पंचायत के फैसले के बाद कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन फिर से उसे दहेज के लिए मारा-पीटा जाने लगा, आखिरकार दहेज के लोभी ससुरालवालों ने कोमल की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक कोमल के शादी को एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कोमल की ससुर जितेंद्र चौधरी,सास गीता देवी,व ननद छोटी कुमारी को मनसाही पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जबकि मुख्य आरोपी पति रवि चौधरी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद मनसाही पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक मृतका पक्ष से मनसाही पुलिस को लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
