इंटरलॉकिंग को लेकर राजधानी सहित कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

नौ जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:57 PM

प्रतिनिधि, कटिहार. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के बरपेटा रोड-पाठशाला सेक्शन में दोहरी लाइन चालू करने के लिए बरपेटा रोड, सरूपेटा और पाठशाला स्टेशनों पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते हुए, सेक्शन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निम्नानुसार रद्द, परिवर्तित, पुनर्निर्धारित व विनियमित किया गया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने बताया कि इंटरलॉकिंग को लेकर उस रूट में चलने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 4 जोड़ी ट्रेनों का पुन: निर्धारण किया गया है. 20 मई से 02 जून तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और ट्रेन संख्या 31 मई को 15630 सिलघाट टाउन- ताम्बरम एक्सप्रेस निर्धारित प्रस्थान समय से 60 मिनट की देरी से प्रस्थान के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 28 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 03 जून को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 05802 गुवाहाटी- न्यू बंगाईगांव पैसेंजर और ट्रेन संख्या 15930 न्यू तिनसुकिया- तांब्रम एक्सप्रेस निर्धारित प्रस्थान समय से 90 मिनट की देरी से प्रस्थान के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 25 मई और 01 जून, को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन – हापा स्पेशल निर्धारित प्रस्थान समय से 120 मिनट की देरी से प्रस्थान पुनर्निर्धारित किया गया है. 03 जून को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15962 डिब्रूगढ़ – हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस निर्धारित प्रस्थान समय से 400 मिनट की देरी से प्रस्थान के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बंगाईगांव- गोवालपारा टाउन- कामाख्या 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31 मई और 01 जून को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली -डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस. 24 और 31 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर जंक्शन – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस. 19 मई से 02 जून तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस. 19, 22, 26 और 29 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस. 02 जून को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15959 हावड़ा – डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस. 23 और 30 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15925 देवघर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस. 01 जून को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु -कामाख्या एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल और ट्रेन संख्या 12513 सिकंदराबाद – सिलचर एक्सप्रेस. 20 और 27 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस परिवर्तित रूट से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version