मेडल लाओ-नौकरी पाओ के लिए खेल की कई योजनाएं: डीएम

मेडल लाओ-नौकरी पाओ के लिए खेल की कई योजनाएं: डीएम

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 8:02 PM

– राज्य स्तरीय अंडर 14, 17 व 19 खो- खो प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ कटिहार खेल विभाग, बिहार सरकार, राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वाधान में गुरुवार को स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम, कटिहार में बिहार राज्य अन्तर प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर-14, 17 एवं 19) खेल प्रतियोगिता का शुभांरभ किया. डीएम मनेश कुमार मीणा ने इस राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि खेल विभाग, बिहार सरकार द्वारा उद्घोषित कथन को मेडल लाओ-नौकरी पाओ को चरितार्थ करने के लिए खेल विकास से संबधित विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित कर रहे हैं. जिसके तहत प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, पंचायत स्तर पर पंचायत खेल मैदान का निर्माण एवं खेल क्लब का गठन किया जा रहा है. सार्थक प्रयास से कटिहार जिला में खेलो इंडिया मल्टीपरपस हॉल का निर्माण कार्य एवं प्रगति यात्रा के क्रम में विभाग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण क्रियान्वित हो रहे है. प्रमंडलों से आगन्तुक खिलाड़ियों को साधुवाद देते हुए कहा कि मिलकर खेलो. दिल से जीतो के तहत आपलोग खेलिये एवं विभाग और सरकारर की सपना को चरितार्थ कीजिए. सभी खिलाड़ियों मिलकर परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारंभ किया. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कटिहार जिला द्वारा खो-खो बालक अंडर-14, 17, 19 एवं बॉक्सिंग बालिका अंडर-19 तथा बॉक्सिंग बालक व बालिका अंडर- 14 व 19 प्रतियोगिता आयोजन किया जाना है. इसी क्रम में यह राज्य स्तरीय खो-खो बालक अंडर-14,17,19 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार राज्य के 09 प्रमंडल के तीनों आयुवर्ग के दल प्रभारी, प्रशिक्षक सहित कुल 399 प्रमंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे है. आवासन एवं भोजन स्थल स्थानीय राजकीयकृत मध्य विद्यालय निर्धारित किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने 40 शारीरिक शिक्षा शिक्षक, शिक्षिका, सहायक, कंम्प्यूटर शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से निरंतर सेवा प्रदान कर रहे है. इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा प्राधिकृत कुल 18 तकनीकी पदाधिकारी विजेता एवं उप विजेता दल का चयन करेंगे, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर डीएम ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी अभिषेक रंजन, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा अभिषेक किशोर, जिला मुख्यालय के वरीय उप समाहर्त्ता व शारीरिक शिक्षक व सहायक शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है