युवक व युवती को ग्रामीणों ने पकड़ा, काली मंदिर में दोनों की करा दी शादी
जिले के मनसाही थाना क्षेत्र में एक युवक व युवती को सोमवार की देर रात्रि स्थानीय ग्रामीणों ने काली मंदिर में शादी कर दी.
कटिहार. जिले के मनसाही थाना क्षेत्र में एक युवक व युवती को सोमवार की देर रात्रि स्थानीय ग्रामीणों ने काली मंदिर में शादी कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की के घर पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर लड़की ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय काली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कराकर दोनों को लड़के के घर भेज दिया गया. इसके पहले दोनों को पकड़े जाने के दौरान लड़के के परिवार वालों को बुलाया गया. जिसमें की लड़के के जीजा सहित उनके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. कुछ बातों को लेकर लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के लोगों के साथ-साथ उक्त लड़के की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे सभी को गंभीर छोटे आई हैं. लेकिन दोनों बालिग होने के नाते दोनों पक्ष के लोगों ने मामले को शांत करने में लगे हैं. शादी का फोटो-वीडियो वायरल होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
