शीतलहर व ठंड से बचाव को लेकर करें पुख्ता इंतजाम : मुख्य सचिव

राज्य में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी.

By RAJKISHOR K | December 30, 2025 6:44 PM

बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश

कटिहार. नव वर्ष 2026 के शुभारंभ के अवसर पर राज्य में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मंगलवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम कार्यालय वेश्म में संयुक्त रूप से भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य 31 दिसंबर 2025 एवं एक जनवरी 2026 को राज्यभर में कानून-व्यवस्था की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करना था. इस संदर्भ में भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों जैसे शराब एवं ड्रग्स की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने तथा मंदिरों एवं अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर विधि-व्यवस्था की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के विशेष दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही राज्य में व्याप्त शीतलहर को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने जिलों में शीतलहर से नागरिकों के बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे अलाव की व्यवस्था, कंबल वितरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है