कोढ़ा नगर पंचायत में सोख्ता बनाने के नाम पर लूट

कोढ़ा नगर पंचायत में सोख्ता बनाने के नाम पर लूट

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 6:54 PM

जल संरक्षण के नाम पर हो रहा बंदरबांट, कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत में जल संरक्षण को ले चलायी जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना सवालों के घेरे में है. लाखों से बनाये जा रहे सोखता धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ रहा है. कहीं सोखता टूटकर बिखर गया है, तो कहीं सोखते की जगह महज एक छोटा चैंबर बनाकर खानापूर्ति कर दी गई है. वहीं योजना के नाम पर सरकारी राशि का कथित रूप से दुरुपयोग हो रहा है. सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि किसी भी निर्माण स्थल पर न तो योजना से संबंधित सूचना पट लगाया गया है और न ही लागत राशि, संवेदक या कार्य एजेंसी का कोई विवरण मौजूद है. नियमानुसार हर सरकारी योजना में पारदर्शिता के लिए यह जानकारी अनिवार्य होती है. लेकिन कोढ़ा नगर पंचायत में नियमों को ताक पर रख दिया गया है. मंदिर परिसर में जलजमाव परेशानी कोढ़ा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के समीप सरकारी चापाकल के पास बने सोखते की हालत बदतर है. स्थानीय लोगों के अनुसार सोखता चालू होने से पहले ही टूटकर खंडहर में तब्दील हो गया. परिणामस्वरूप चापाकल का पानी सोखता में जाने के बजाय मंदिर परिसर में फैल रहा है. जलजमाव और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ग्रामीण करण कुमार का कहना है कि उन्हें यह तक नहीं पता कि यह निर्माण किस योजना के तहत और किस एजेंसी द्वारा कराया गया. सोखता की जगह चैंबर, उद्देश्य पर सवाल वार्ड संख्या-5 स्थित सत्संग भवन प्रांगण में तो सोखता निर्माण का उद्देश्य ही बदल दिया गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मा शर्मा ने स्वीकार किया कि यहां चार सोखते बनने थे. लेकिन उनकी जगह एक छोटा चैंबर बनाकर नाली से जोड़ दिया गया. इससे वह पानी, जिसे जमीन में समाकर भूजल स्तर बढ़ाना था, सीधे नाली में बहाया जा रहा है. वार्ड-6 के पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी ने बताया कि उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इससे नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. कहते हैं मुख्य पार्षद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ढक्कन लगाने के दौरान कुछ स्थानों पर क्षति हुई है. जिसे जल्द ठीक कर लिया जायेगा.। उन्होंने दावा किया कि योजना भविष्य के जल संकट से निपटने में कारगर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है