अवैध खनन से स्थानीय लोग आक्रोश

अवैध खनन से स्थानीय लोग आक्रोश

By RAJKISHOR K | March 21, 2025 7:01 PM

कोढ़ा प्रखंड में अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर बालू और मिट्टी का दोहन कर रहे हैं. सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है. प्रशासन की निष्क्रियता के चलते यह अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों के अनुसार, कोलाशी, रामपुर, दछनी सिमरिया और बहरखाल समेत कई इलाकों में रात-दिन अवैध खनन किया जा रहा है. ट्रैक्टर-ट्रॉली और भारी वाहन के साथ अवैध खनन में लगे हुए हैं. सड़कों की हालत जर्जर हो गयी है. धूलभरी सड़कों और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. चिंताजनक पहलू यह है नदी के तटबंधों के पास भी अवैध खनन किया जा रहा है, नदी की धारा बदलने और बाढ़ के दौरान तटबंधों के टूटने का खतरा बढ़ गया है. अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो हजारों लोगों को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ सकता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह अवैध कारोबार इतने बड़े पैमाने पर संभव नहीं है. जिसकी बारम्बार शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस एवं खनन विभाग की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है