जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनने पर नेताओं ने किया स्वागत
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनने पर नेताओं ने किया स्वागत
डंडखोरा बिहार प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने पार्टी के नेता रमेश कुमार मंडल उर्फ टिंकू मंडल को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाया है. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. नव मनोनीत प्रदेश महासचिव ने बताया कि प्रदेश के पार्टी के नेतृत्व की ओर से जो भी दायित्व दिया गया है. उसका निर्वहन ईमानदारी से करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह व पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के प्रति आभार प्रकट किया है. इस बीच जदयू के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गाड़ोदिया, पूर्व प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, डॉ सुशील कुमार सुमन, रवि महावर, नरेश शर्मा, संजय सिंह, आशीष बलिदानी, अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष अजीत मंडल, कदवा से विजय दास, प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, कुंदन कुमार ऋतुराज, मनोज भारती, परमानंद मंडल, विक्रम राय, पप्पू राय, विक्रम मंडल, सच्चिदानंद मंडल, शैलेंद्र मंडल, भजन मंडल, राजाराम साह, चंदन मंडल, मनोज महतो, सुबोल दास, अजय कुमार, मगन मंडल आदि नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
