नदियों के बाढ़ से बड़े भूभाग अब भी जलमग्न

नदियों के बाढ़ से बड़े भूभाग अब भी जलमग्न

By RAJKISHOR K | August 30, 2025 6:38 PM

दियारा क्षेत्र के लोगों की परेशानी नहीं हुई कम कुरसेला गंगा, कोसी के तटीय क्षेत्र के भूभाग से बाढ़ का पानी नीचे नहीं उतर सका है. बाढ़ से तटीय क्षेत्र के एक बड़े भूभाग में पानी का फैलाव बना हुआ है. बाढ़ में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. कोसी नदी कुरसेला में खतरा निशान के उपर बह रही है. गांवों से बाढ़ का पानी निकल चुका है. मौसमी नदियां जलाशय बाढ़ से लबालब बना हुआ है. दियारा इलाके के लाखों हैक्टर का बड़ा भूभाग बाढ़ में डूब कर नदी के रूप में परिवर्तित बना हुआ है. नदियों के जलस्तर में अधिक कमी नहीं आने से तटीय क्षेत्रों में बाढ़ नीचे नहीं आ सका है. दियारा में उड़द, मटर, खेसारी दलहन की खेती करने वाले किसान जमीन से पानी निकलने के बाद गीली जमीन में बोआई करने का कार्य प्रारम्भ कर देते हैं. किसानों का कहना है कि दियारा क्षेत्र से बाढ़ का पानी बाहर निकलने में विलंब होने से रबी फसल की बुआई का कार्य समय पर नहीं हो पायेगा. दो माह से अधिक समय तक हरा पशु चारा का किल्लत बना रहेगा. उधर गंगा पार दियारा क्षेत्र में निवास करने वाले गोबराही, जरलाही, बटेशपुर गांवों के लोगों की नदियों में उफान बने रहने से परेशानी कम नहीं हो पायी है. जान जोखिम लेकर तेज प्रवाह के बीच नाव से नदियों को पार करना इनकी मजबूरी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है