शेखपुरा सामुदायिक भवन में भूमि सुधार शिविर लगा
शेखपुरा सामुदायिक भवन में भूमि सुधार शिविर लगा
बलिया बेलौन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शेखपुरा पंचायत के सामुदायिक भवन में शनिवार को भूमि संबंधित दस्तावेज में सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया. एकबाल हुसैन ने बताया की शिविर में लोगों को अपनी जमीन के दस्तावेज में आसानी से सुधार करने का मौका मिला है. दूसरा शिविर 16 सितंबर को लगाने की जानकारी राजस्व कर्मी ने दी. लोगों को इस शिविर का लाभ लेने की सलाह देते हुए कहा की छटे हुए लोगों को दूसरा शिविर में आने की अपील की है. एकबाल हुसैन ने कहा की जमीन के दस्तावेज में जिस तरह की गड़बड़ी है. दो दिन के शिविर से सभी लोगों के समस्या का हल संभव नहीं है. कम से कम 15 दिन लगातार शिविर लगाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
