बारसोई में एक ही रात दुकान और घर में लाखों की चोरी
बारसोई में एक ही रात दुकान और घर में लाखों की चोरी
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते देखे गए चोर बारसोई. नगर पंचायत बारसोई क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान में एक ही रात शनिवार की रात घर और दुकान में चोरी हो गई. लाखों की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है. घटना की सूचना पर बारसोई पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का जांच कर कांड उदभेदन में जुट गयी. बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें चोर की तस्वीर सामने आने की जानकारी प्राप्त हुई है. नगर पंचायत के काली मंदिर के निकट अभय ज्वेलर्स के दुकान में दुकान का शटर तोड़कर आभूषण चोरी हुई है दूसरी घटना घोघन गोला चौक स्थित विप्लव कुमार सिल के घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर आभूषण सहित नकद राशि की चोरी कर ली. गृह स्वामी ने बताया कि वे लोग घर में नहीं थे घर के मुख्य दरवाजे में बाहर से ताला लगा हुआ था. रविवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटे होने की सूचना दी. जानकारी मिलते ही घर पहुंचा तो देखा कि घर के सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. 10 भर सोना के आभूषण, लगभग 20 भरी चांदी के आभूषण तथा लगभग 40 हजार रुपए नकद चोरी होने के अनुमान है. स्वर्ण आभूषण के दुकान से भी कई तोले सोने के आभूषण चोरी होने की के अनुमान है. पुलिस द्वारा घटना की जांच फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम से कराई जा रही है. बारसोई के डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना मैं शामिल चोरों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा चोरी हुई सामान भी बरामद किया जायेगा. पुलिस चोरी कांड के उदभेदन में जुट गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द चोर के गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
